दुनियाभर में कल 150,000 से अधिक कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किये गए और यह संख्या अब तक की एक दिन में सबसे अधिक है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख का कहना है कि कोरोनोवायरस महामारी के प्रसार में तेजी आई है|
शुक्रवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में, WHO के डायरैक्टर जनरल टेड्रोस एडहोम घेबियस ने कहा कि इन मामलों में लगभग आधे मामले अमेरिका से थे और इनमे दक्षिण एशिया और मध्य पूर्व से भी काफी मामले दर्ज हुए थे।
उन्होंने कहा कि हम एक नए और खतरनाक चरण में हैं, और हमे महामारी को रोकने के लिए प्रतिबंधात्मक उपायों की अभी भी आवश्यकता है। बहुत से लोग घर पर होने के कारण जाहिर है कि तंग आ चुके हैं और अपने समाजों में गतिशीलता को लेकर काफी उत्सुक हैं।
लेकिन टेड्रोस ने चेतावनी दी कि वायरस अभी भी तेजी से फैल रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग ,मास्क पहनने और हाथ धोने जैसे उपाय अभी भी गंभीर बने हुए हैं।
Copyright © All Rights Reserved.